मधुबनी, अक्टूबर 8 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में लगे राजनीतिक दलों के सभी तरह के बैनर और पोस्टर को हटाने का अभियान शुरू कर दिया है। यह मुहिम मंगलवार को लखनौर के अंचल अधिकारी रितु सोनी और आरएस थाना के थानाध्यक्ष माया कुमारी की संयुक्त अगुवाई में चलाई गई। प्रशासनिक टीम ने मुख्य रूप से झंझारपुर आरएस बाजार से लेकर कैथीनिया गुमटी, बेहट, और नवटोल बस स्टैंड समेत कई सार्वजनिक जगहों पर लगे राजनीतिक प्रचार सामग्री को हटाना शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार को सार्वजनिक स...