बक्सर, नवम्बर 6 -- सिमरी, एक प्रतिनिधि। प्रखंड में गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार व सीओ भगवती शंकर पाण्डेय मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मतदान कराने पहुंचे मतदान कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिना वैध पहचान पत्र के किसी भी मतदाता को अंदर नहीं जाने दें। अधिकारियों नें कहा कि अगर बिना पहचान पत्र के कोई भी मतदाता मतदान करने की बात करता है या मतदान केंद्र पर हंगामा करता है, तो उसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम या फिर पुलिस को दें। इस दौरान मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे दोनों अधिकारियों द्वारा मतदान करने के लिए लाइन में खड़े मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच की गई। थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। कि...