नई दिल्ली, जनवरी 16 -- निर्वाचन अधिकारी पश्चिम बंगाल में एसआईआर प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को बीरभूम जिले के बोलपुर स्थित नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के आवास पर गए और उनके जरूरी दस्तावेज प्राप्त किए। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि चुनाव अधिकारी सेन के पुश्तैनी घर 'प्रतीची' पहुंचे और अर्थशास्त्री का आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र संख्या, उनकी मां अमिता सेन का मृत्यु प्रमाण पत्र और एक पत्र एकत्र किया, जिसमें सेन ने अपने चचेरे भाई शांतभानु सेन को अपनी अनुपस्थिति में एसआईआर से संबंधित सुनवाई में उपस्थित होने के लिए अधिकृत किया था। सेन इस समय अमेरिका में हैं। वह हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र और दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं। प्रोफेसर सेन के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने प्रोफे...