पीलीभीत, अप्रैल 6 -- पीलीभीत। संवाददातापहले चरण में 19 अप्रैल को होने वाले लोक सभा चुनाव के मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की टीम ने होमवर्क करते हुए तैयारियों को और गति दे दी है। जिला निर्वाचन दफ्तर स्थित वेयर हाऊस से बीयू (बैलट यूनिट) और सीयू (कंट्रोल यूनिट) समेत वीवीपैट को लंबी मशक्कत के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत स्ट्रांगरूम को रवाना कर दिया गया। जिले में पहले चरण में ही पहली बार मतदान दिवस है। इसके लिए मतदाता पर्ची से लेकर मतदाता गाइड आदि को रिसीव कर इनके वितरण की व्यवस्था शुरू करा दी गई है। इसकी नियमित मॉनीटरिंग की जा रही है। ताकि रोजाना इसकी रिपोर्ट आयोग को दी जा सके। इस बीच कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन दफ्तर से मतदान के लिए फिट की गई बीयू और सीयू समेत वीवीपैट को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वेयर हाऊस से सीधे स्ट्रा...