आरा, अक्टूबर 30 -- -चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाये रखने में माइक्रो ऑब्जर्वरों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण -अपने दायित्वों और कार्यों को सजगता के साथ पूरा करें आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर छह नवंबर को होने वाले मतदान में माइक्रो ऑब्जर्वरों को जिम्मेदारियों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बताया गया कि चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता को बनाये रखने में माइक्रो ऑब्जर्वरों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। आरा विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक बालाजी दिगम्बर मंजुले महाराजा कॉलेज में प्रशिक्षण के अंतिम दिन गुरुवार को चुनाव की तकनीकी जानकारियां दी। बताया कि अपने दायित्वों और कार्यों को सजगता के साथ पूरा करें। ताकि विधानसभा चुनाव की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनी रहे। इस दौरान उन्होंने न...