नवादा, नवम्बर 6 -- वारिसलीगंज, निज संवाददाता चुनाव के दौरान वारिसलीगंज विधानसभा के सभी बूथों पर पारामिलिट्री फोर्स की तैनाती रहेगी। सोशल साइटों पर चुनाव से जुड़ी भड़काऊ पोस्ट पर पुलिस की पैनी नजर होगी। भड़काऊ पोस्ट करने वालो को चिन्हित कर उसके विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी। वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र की कई पंचायतों को चिन्हित कर वहां विशेष पुलिस की व्यवस्था की जाएगी। उक्त बातें बुधवार को वारिसलीगंज स्थित बीआरसी भवन में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस प्रेक्षक एंजिल लार्सन ने कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इस बार काफी संवेदनशील होकर चुनाव से जुड़ी छोटी बड़ी सभी प्रकार की खामियों का बारीकी से अध्ययन कर कार्रवाई कर रही है। पुलिस प्रेक्षक ने पत्रकारों से कहा आपलोग क्षेत्र भ्रमण करते हैं तो कही भी किसी मतदाता को डराने धमकाने या अन्य प्रकार से क...