मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बुधवार को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव के लिए कोषांगवार प्रगति की समीक्षा की। मतदान दिवस की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक में जिले के 24 कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी के साथ-साथ सभी आरओ और एआरओ उपस्थित थे। सभी आरओ/एआरओ को आगाह किया कि किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ----------- सभी मतदाताओं तक वोटर स्लिप पहुंचाएं जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदाताओं तक वोटर स्लिप पहुंचाना निर्वाचन प्रक्रिया का अहम हिस्सा है। इसलिए बीएलओ के माध्यम से वोटर स्लिप का 100 प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक प्रखंड स्तर पर ठोस प्लान तैयार करन...