मेरठ, जुलाई 7 -- मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिनवा ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि चुनावों से पूर्व मतदाता सूची को शत-प्रतिशत शुद्ध कर दिया जाए। मतदाता सूची में किसी अपात्र का नाम न हो। पात्रों को ही मतदान का अधिकार मिले। प्रदेश के सभी 75 जिलों में विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम होने जा रहा है। सभी जिलों के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार की अशुद्धि न रहे। 2027 के चुनाव के लिए मतदाता सूची दुरुस्त हो। सोमवार को मेरठ कमिश्नरी सभागार में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़ मंडल के 15 जिलों के डीएम के साथ मतदाता सूची के पुनरीक्षण और शुद्धता को लेकर बैठक की। इन सभी डीएम को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची को दुरुस्त करने को लेकर प्रशिक्षण...