समस्तीपुर, अप्रैल 20 -- शाहपुर पटोरी। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में राजनीतिक दलों की बड़ी भूमिका होती है। अगर राजनीतिक दलों का सकारात्मक सहयोग प्रशासन को मिलता है , तो उस क्षेत्र में चुनाव स्वच्छ और शांतिपूर्ण संपन्न होता है। उक्त बातें अनुमंडल कार्यालय पटोरी में मोरवा विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक करते हुए इलेक्शन रजिस्ट्रार सह डीसीएलआर प्रियंका कुमारी ने कही। उन्होंने कहा कि भारत एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आसन्न विधानसभा चुनाव की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर शुरू कर दी गई है। आयोग का निर्देश है कि हर स्थिति में चुनाव स्वच्छ और शांतिपूर्ण संपन्न हो। इसी क्रम में शनिवार को यह बैठक अवर निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार की मौजूदगी में संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि इससे पूर्व सभी मतदान अधिकार...