मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिले में निर्वाचन आयोग ने तीन व्यय प्रेक्षक प्रतिनियुक्त किया है। भारतीय राजस्व सेवा के इन अधिकारियों ने रविवार से जिले में कार्यभार ग्रहण कर लिया। इसके अलावा किसी उम्मीदवार द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक खर्च पर नियंत्रण और चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने के लिए व्यय कोषांग का गठन कर उसे सक्रिय कर दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने रविवार को बताया कि तीनों व्यय प्रेक्षक प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखेंगे और आयोग को रिपोर्ट देंगे। इसके अलावा जिला स्तर पर व्यय कोषांग का भी गठन किया गया है। इसके नोडल पदाधिकारी संयुक्त आयुक्त, वाणिज्य कर जाकिर हुसैन को बनाया गया है। इस कोषांग में प्रतिनियुक्त अधिकारी...