नोएडा, सितम्बर 7 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। चुनावों में अब हिंसा और आराजकता नहीं होती, बल्कि शांतिपूर्ण चुनाव हो रहे हैं। विपक्ष जब जीतता है तो कुछ नहीं बोलता। हारने के बाद चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर उंगली उठाता है। यह बातें उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने रविवार को सेक्टर-116 में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक होने वाले सेवा पखवाड़े के बारे में भी जानकारी दी। विपक्ष द्वारा वोट चोरी के आरोप पर उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें बोलकर विपक्ष जनादेश का अपमान कर रहा है। पहले चुनावों में बूथ पर कब्जा, हिंसा सहित कई हथकंडे अपनाए जाते थे, लेकिन अब एक बूथ पर भी कब्जा नहीं होता। एक राष्ट्र एक चुनाव के बारे में कहा कि एक साथ ही चुनाव होने से विकास कार्य नहीं रु...