नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- महाराष्ट्र में शिवसेना को लेकर राजनीति फिलहाल गर्म बनी हुई है। इसी बीच शिवसेना उद्धव गुट के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ऊपर करारा प्रहार किया है। उन्होंने दावा किया कि आगामी नगर निगम चुनावों के बाद एकनाथ शिंदे अपने गुट के साथ में भारतीय जनता पार्टी में ही शामिल हो जाएंगे। संजय राउत ने दावा किया कि एकनाथ शिंदे ने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। इसी दौरान पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें यह सलाह दी है। राउत ने चुटकी लेते हुए कहा, "उन्होंने (एकनाथ शिंदे) ने पार्टी और उसका चुनाव चिन्ह चुरा लिया है। लेकिन उन्हें इस बात का पता ही नहीं है कि शिवसेना आखिर है क्या। शिवसेना एक क्षेत्रीय पार्टी है, जिसका नेतृत्व और मुख्यालय महाराष्ट्र में है, न कि दिल्ली में। राउत ने शिवसेना ...