भागलपुर, अक्टूबर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम की होर्डिंग व अतिक्रमण शाखा की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है। रविवार को भी नगर निगम की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों से चुनावी होर्डिंग, बैनर व पोस्टर हटाने की तैयारी जारी रही। इसको लेकर नगर आयुक्त की ओर से सख्त निर्देश दिया गया है कि शहर में अवैध तरीके से और बिना अनुमति के लगाए गए होर्डिंग, बैनरों और पोस्टर को निकाल कर जब्त किया जाए। अतिक्र्रमण शाखा प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि वर्तमान में होर्डिंग, बैनर और पोस्टरों को निकाल कर जब्त किया जा रहा है। जल्द ही इसको लेकर फाइन व कानूनी कार्रवाई करने की भी तैयारी शुरू की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...