भागलपुर, जून 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। चुनाव को लेकर पुलिस की तैयारी ने रफ्तार पकड़ ली है। पहले के चुनाव में घटित हिंसक घटनाओं के साथ ही साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न करने के आरोपी और हथियार तस्करों पर पुलिस की कड़ी नजर है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिला और थाना स्तर पर पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। उक्त मामलों के आरोपियों की थाना स्तर पर सूची तैयार की जा रही है ताकि उनकी वर्तमान गतिविधि पर नजर रखी जा सके। चुनाव से पहले अपराध जनित संपत्ति का भी ब्योरा और जब्त करने का प्रस्ताव तैयार कर भेजने का निर्देश दिया गया है। गंभीर मामलों में जेल से निकले कुख्यात पर नजर चुनावी हिंसा, साम्प्रदायिक तनाव और हथियार तस्करी के अलावा अन्य गंभीर आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे और जेल से बाहर निकले अपराधियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। पुलिस मुख्यालय ने यह...