छपरा, नवम्बर 16 -- मतगणना समाप्त होने के बाद अब कारोबार में जान की उम्मीद वर्ष 2020 की तुलना में 2025 के चुनाव में व्यवसायियों को निराश छपरा, नगर प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया सारण के कारोबारियों को अधिक रास नहीं आई। चुनाव प्रचार के पारंपरिक तौर तरीके न चलने के कारण सामग्री की बिक्री तो सुस्त रही। वहीं दूसरी ओर चुनावी सख्ती ने शहर के पारंपरिक कारोबार की चाल को प्रभावित किया। वाहनों की घर- पकड़ के कारण किराना कारोबार को भी नुकसान उठाना पड़ा। मतगणना समाप्ति के बाद व्यवसायियों को भी राहत मिली है और उन्हें उम्मीद है कि ठंड पड़े व्यवसाय में अब तेजी आएगी। शहर के एक प्रमुख व्यापारी राजीव गुप्ता ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान नकदी लाने ले जाने पर अंकुश की वजह से कारोबार की चाल कुछ सुस्त रही। आस सिर्फ लग्न से रहती है। इस बार लग्न के लि...