अररिया, नवम्बर 16 -- फारबिसगंज-नरपतगंज में निर्वाचन कार्य ने रोकी रफ्तार, अब खुलेगा पब्लिक का रास्ता फारबिसगंज, निज संवाददाता। चुनावी मौसम ने फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय का माहौल पूरी तरह बदल दिया है। शनिवार को भी यहां आम जनता अपनी रोजमर्रा से जुड़ी फाइलों और जरूरी कार्यों को लेकर दफ्तर पहुंच तो रही है, पर लौट रही है मायूस होकर। 13 अक्टूबर से शुरू हुई निर्वाचन प्रक्रिया और नामांकन के दौर के बाद से ही कार्यालय में पब्लिक कार्य लगभग ठप पड़े हुए हैं। लोगों को उम्मीद थी कि मतगणना के बाद शनिवार से दफ्तर फिर से सामान्य रूप में खुल जाएंगे, मगर ऐसा नहीं हुआ। शनिवार को भी पूरा स्टाफ निर्वाचन संबंधी दस्तावेजों-खासकर इंडेक्स कार्ड, रिपोर्टिंग, और विभिन्न प्रमाण-पत्रों-की अंतिम प्रेषण प्रक्रिया में जुटा रहा। फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने बताया कि ...