लखनऊ, फरवरी 2 -- - जीएसटी में छूट देकर महंगाई से राहत दे सकती है सरकार लखनऊ- विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भाजपा सरकार का यह चुनावी बजट है। इनकम टैक्स में 12 लाख रुपये तक की छूट से सर्वजन हिताय का भला कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा है कि वास्तव में देश की सम्पूर्ण कर व्यवस्था और जीएसटी व्यवस्था में व्यापक सुधार की जरूरत है, ताकि मासिक सैलरी पाने वाले मध्यम वर्ग के साथ रोजमर्रा इस्तेमाल की चीजों पर कर का भारी बोझ कम हो और महंगाई के दौर में थोड़ी राहत मिल सके। बसपा सुप्रीमो ने रविवार को जारी एक बयान में कहा है कि केंद्रीय बजट अगर चुनावी व राजनीतिक स्वार्थ पर आधारित होगा तो उससे व्यापकजन व देशहित कैसे संभव होगा? वैसे तो 12 लाख रुपये तक के इनकम टैक्स में छूट देने को सरकार व सत्ताधारी पार्टी भाजपा...