पटना, अगस्त 15 -- चुनावी वर्ष के स्वाधीनता दिवस के अवसर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं को डबल गिफ्ट दिया है। राज्य की ओर से आयोजित नौकरी वाली सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं का शुल्क घटाकर मात्र एक सौ रुपए कर दिया गया है। इसके साथ साथ मेन्स एग्जाम में शुल्क माफ कर दिया गया है। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडा फहराने के बाद नीतीश कुमार ने यह ऐलान किया। उसके बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर सीएम ने बताया कि राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए तथा उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए हमारी सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं। अब हमलोगों ने युवाओं के हित में एक निर्णय और लिया है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्यस्तरीय सरकारी नौकरी हेतु सभी आयो...