गया, मई 4 -- डिजिटल युग की चुनौतियों को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) संगठनात्मक मजबूती की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। बिहार में इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। जदयू ने भी चुनाव को ध्यान में रखते हुए डिजिटल तैयारी शुरू कर दी है। बोधगया के एक निजी होटल में पार्टी की ओर से 6 और 7 मई को दो दिवसीय मीडिया और सोशल मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला का उद्घाटन जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा भी कार्यशाला में शामिल रहेंगे। पार्टी के सभी प्रदेश प्रवक्ता, मीडिया पैनलिस्ट, आईटी सेल के सदस्य, जिला प्रवक्ता, मीडिया सेल के प्रदेश पदाधिकारी एवं सभी जिलाध्यक्ष कार्यशाला मे...