भभुआ, अगस्त 7 -- प्रगति यात्रा के दौरान 18 फरवरी को मुख्यमंत्री ने 345 करोड़ की 169 योजनाओं का किया था उद्घाटन और शिलान्यास डिग्री कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, कोहिरा डैम के पानी से सिंचाई का काम शुरू अभी भी कई काम कराना रह गया है बाकी, ग्रामीणों को अभी करना होगा इंतजार (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। चुनावी साल में सरकार ने कैमूर को कई योजनाओं की सौगात दी है। हालांकि अभी भी कुछ करना-कराना बाकी है। जगदहवां डैम का पानी कोहिरा नदी में गिराने, चार आवासीय विद्यालय, अधौरा-अकबरपुर पथ, स्टेडियम निर्माण, इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना, 162 ग्रामीण सड़क का निर्माण, लघु सिंचाई से 100 से ज्यादा पोखरों का निर्माण, 37 ग्रामीण सड़कों का उद्घाटन और 54 सड़कों का शिलान्यास, 72 पहाड़ी गांवों में दूरसंचार सेवा बहाल करने, मेडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज, पहाड़ी क्...