मोतिहारी, जुलाई 18 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी से एनडीए के चुनाव अभियान को एक कदम आगे बढ़ाया। ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित जनसभा में उन्होंने लाखों लोगों की मौजूदगी में फिर एक बार एनडीए सरकार का नारा बुलंद किया। भाषण सुनने पहुंची महिलाओं से मुखातिब होते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य को आगे बढ़ाने में उनकी बड़ी भूमिका है। यह भी याद दिलाया कि नीतीश कुमार ने जीविका के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बहुत कुछ किया। केंद्र सरकार भी अधिक से अधिक महिलाओं को लखपति दीदी बनाने के लिए संकल्पित है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार को आगे बढ़ाने में सबसे बड़ी ताकत बिहार के माता बहनों की है। एनडीए द्वारा उठाए जा रहे एक-एक कदम का महत्व बिहार की माताएं बहने अच्छी तरह समझती हैं। इतनी बड़ी संख्या में माताएं बहनें म...