बगहा, अक्टूबर 9 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। जिला प्रशासन ने जिले के सभी मुद्रक एवं प्रेस संचालकों को महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने निर्देश दिया है कि निर्वाचन अवधि के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों, उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं, प्रस्तावकों एवं समर्थकों द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु हैंडबिल, पोस्टर, बैनर, फ्लैक्स, बुकलेट आदि का मुद्रण कराया जाता है। ऐसे में सभी प्रेस स्वामियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे किसी भी ऐसे प्रचार सामग्री का मुद्रण न करें जिससे किसी जाति, धर्म या समुदाय की भावना को ठेस पहुंचे अथवा समाज में विद्वेष फैलने की आशंका हो। उन्होंने निर्देश दिया कि इन धाराओं के अनुसार कोई भी व्यक्ति ऐसी चुनावी पुस्तिका, पोस्टर या प्रचार सामग्री मुद्रित या प्रकाशित नहीं...