अंता, नवम्बर 8 -- अंता विधानसभा उपचुनाव जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है। एक ओर प्रशासन और चुनाव आयोग मतदाताओं को प्रलोभन से बचाने के लिए सख्त कदम उठा रहे हैं, तो दूसरी ओर प्रत्याशी और दल आखिरी दम तक ताकत झोंकने में जुटे हैं। आयोग की कार्रवाई ने अब तक इस चुनाव को सुर्खियों में ला दिया है - आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक कुल 21 करोड़ 21 लाख रुपए की जब्ती हुई है, जिसमें नशा, शराब, नकदी और फ्रीबीज़ शामिल हैं। चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 20.55 करोड़ रुपए मूल्य के फ्रीबीज़ और अन्य सामग्री जब्त की गई है। इसके अलावा अवैध शराब 19.27 लाख रुपए की और अन्य नशीले पदार्थ 35.46 लाख रुपए के पकड़े गए हैं। वहीं, नकद राशि 11.34 लाख रुपए भी जब्त की गई है। इतनी भारी मात्रा में जब्ती होने से यह ...