फतेहपुर, दिसम्बर 20 -- फतेहपुर। पंचायत चुनाव को लेकर जहां विभागीय तैयारियों जोरों पर हैं तो वहीं गांवों में भी चुनावी चकचक तेज हो गई है। आरक्षण की घोषणा भले न हुई हो लेकिन जातीय समीकरण की बिसात बिछना शुरु हो गई है। खुद को मैदान में उतारने के साथ दूसरे कंधे का रास्ता भी खोजने में लोग जुटे हुए हैं। वर्तमान के हालातों पर सवाल और अपनी बारी में विकास की बौछार, गरीब पात्रों को अधिकार जैसे दावों का दम भरा जा रहा है। आगामी चुनाव को देखते हुए ग्रामीणों में भी उत्सुकता बढ़ने लगी है। कई स्थानों में बैठका और चौपालों तथा किसानी के दौरान भी चुनावी जुबानी में उम्दा या फिर जातीय दावेदार को ताज पहनाने की चहल पहल तेज हो रही है। विभाग के पुनरीक्षण और डुप्लीकेट वोटरों को हटाने का अभियान भी पूरा हो चुका है। आयोग द्वारा 3.23 लाख के संभावित डुप्लीकेट वोटरों की ...