बक्सर, अक्टूबर 31 -- सत्ता संग्राम ------ सरगर्मी फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप ग्रुपों में सुबह से देर रात तक राजनीतिक बहस, प्रचार पोस्ट और वीडियो संदेशों की बाढ़ लगी रहती है उपलब्धियों को सोशल मीडिया पर जोर-शोर से साझा फेसबुक से लेकर व्हाट्सएप तक बन रहे हैं प्रचार ग्रुप डुमरांव, संवाद सूत्र। डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में छह नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर चुनावी सरगर्मी चरम पर पहुंच चुकी है। सोशल मीडिया इस बार चुनाव प्रचार का सबसे प्रभावशाली मंच बना है। प्रत्याशी जहां मतदाताओं को रिझाने के लिए 'डिजिटल मनुहार' में जुटे हैं, वहीं समर्थक अपने विरोधियों पर लगातार मैसेज के वाण चला रहे हैं। फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे मंचों पर डुमरांव की राजनीतिक जंग दिन-रात जारी है। चुनाव की तिथि घोषित होते ही प्रत्याशी व समर्थक दोनों ने सोशल मी...