किशनगंज, नवम्बर 10 -- किशनगंज। वरीय संवाददाता किशनगंज में 11 नवंबर को मतदान होना है। जिला प्रशासन ने सभी चुनावी तैयारी पूरी कर ली है। सभी दलों ने चुनावी सभाएं में पूरी ताकत झोंक दी। चुनावी सभा में आरोप-प्रत्यारोप का खूब दौर चला। एआईएमआईएम के चीफ व सासंद असदुद्दीन ओवैसी को राजद नेता द्वारा दिये गये बयान की सर्वाधिक चर्चा रही। ओवैसी ने उस बयान के बाद हर सभा में राजद नेता तेजस्वी को घेरा। तेजस्वी की शिक्षा से लेकर सोच पर ओवैसी ने भी जमकर तंज कसा। जिले में चुनावी सरगर्मी चरम पर है। रविवार को किशगनंज शहर के पश्चिमपाली चौक पर चाय-पान की दुकान पर चुनावी चर्चा भी राजद नेता तेजस्वी यादव के एक बयान पर ओवैसी की पलटवार पर हो रही थी। चुनावी चर्चा में शामिल सभी लोग के अपने-अपने तर्क थे, तेजस्वी के बयान को लेकर अलग-अलग राय थी। एक वृद्ध व्यक्ति ने कहा-रा...