भागलपुर, नवम्बर 26 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गांधी शांति प्रतिष्ठान की ओर से मंगलवार को 'लोकतंत्र का भविष्य' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश चंद्र गुप्ता ने की। मुख्य वक्ता के रूप में अंतर्रराष्ट्रीय गांधी हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के पूर्व कुलपति डॉ. मनोज कुमार और टीएमबीयू के पूर्व कुलानुशासक डॉ. योगेंद्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार, स्वागत ऐनुल होदा और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुनील कुमार अग्रवाल ने किया। मुख्य वक्ता डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि लोकतंत्र लोक और तंत्र का समन्वय है, लेकिन आज दोनों के बीच संतुलन बिगड़ गया है। 1947 से अब तक के लोकतांत्रिक ढांचे का विश्लेषण जरूरी है। चुनाव और चुनावी संसाधनों का बढ़ता प्रभाव लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर कर रहा है। लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब कार...