गोपालगंज, नवम्बर 3 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। चुनावी शोर के बीच सदर अस्पताल की व्यवस्था बेपटरी बनी हुई है। मौसम में उतार-चढ़ाव से मरीजों की भीड़ तो रोज बढ़ रही है, लेकिन सुविधाएं नदारद हैं। सोमवार को कुल पांच कक्ष में से दो बंद रहे। सुबह से ही अस्पताल परिसर में सैकड़ों मरीजों की लंबी कतारें लगी रहीं। इन दिनों आभा एप के माध्यम से ओपीडी पुर्जा बनवाने की प्रक्रिया से मरीज परेशान हैं। तकनीकी दिक्कतों के कारण मरीजों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है। खासकर बुजुर्ग और महिला मरीजों के लिए यह इंतजार बेहद कठिन साबित हो रहा है। कई लोग दूर-दराज के गांवों से इलाज के लिए आते हैं, लेकिन पुर्जा बनने में ही इतना समय लग जाता है कि डॉक्टर से दिखाने का मौका नहीं मिल पाता। रोजाना ओपीडी में आते हैं करीब 800 से 900 मरीज रोजाना करीब 800 से 900 मरीज ओपीडी ...