कोडरमा, फरवरी 25 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता पंकज कुमार यादव ने सोमवार को बयान जारी कर झारखंड सरकार पर युवाओं के साथ वादा खिलाफी करने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने राज्य सरकार से चुनाव वादे पूरा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा है कि राज्य में प्रशासनिक पदों पर बहाली के लिए आयोजित होने वाले जेपीएससी जैसे महत्वपूर्ण परीक्षा में अध्यक्ष का पद कई माह से खाली है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में मंईयां सम्मान योजना से जुड़ी महिलाओं ने सरकार पर भरोसा कर अपना पूरा समर्थन दिया। लेकिन चुनाव जीतने के बाद अब लाभुक को अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। इससे महिलाएं भी ठगा हुआ महसूस कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...