पटना, फरवरी 7 -- ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना में स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की आदमकद प्रतिमा स्थापित की थी, जबकि आजादी के बाद लंबे अरसे तक बिहार में कांग्रेस का शासन रहा, मगर उन्होंने इस बारे में कभी विचार नहीं किया। उन्होंने कटाक्ष किया कि चुनावी वर्ष है, इसलिए कांग्रेस पार्टी को जगलाल चौधरी की याद आयी है। श्री चौधरी शुक्रवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। मंत्री ने आगे कहा कि बिहार में हुए जातीय गणना के मुद्दे पर विपक्षी गठबंधन में आपसी तालमेल और समन्वय नहीं है। राजद और कांग्रेस दोनों अलग-अलग राग आलाप रही हैं। जातीय गणना जैसा ऐतिहासिक काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच का नतीजा है। इस मौके पर पार्टी क...