पूर्णिया, नवम्बर 5 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। चुनावी माहौल में जलालगढ़ बाजार की सड़कों पर शाम होते ही हालात बिगड़ जाते हैं। भीड़, जुलूस, प्रचार वाहन और सड़क किनारे के अतिक्रमण ने बाजार की रफ्तार थाम दी है। कई बार स्थिति ऐसी हो जाती है कि राहगीरों को आधे से एक घंटे तक जाम में फंसे रहना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम के समय विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की गाड़ियां और समर्थकों की भीड़ सड़कों पर जमा हो जाती है। इस कारण सामान्य आवागमन बाधित होता है। अगर इसी दौरान रेलवे गुमटी बंद हो जाए तो धर्मशाला तक लंबा जाम लग जाता है। बड़े वाहनों के बीच में फंस जाने पर तो दोनों ओर वाहनों की कतारें लग जाती हैं जिससे हालात और बिगड़ जाते हैं। स्थानीय डॉ. प्रमोद दुबे, कामेश्वर जमादार, दीपक चौहान, संदीप अग्रवाल, कुंदन कुणाल और आकाश अंसारी समेत कई स्थानीय...