बक्सर, नवम्बर 2 -- समीक्षा प्रत्याशियों से संबिधित लोगों की बुकिंग वाले होटल, धर्मशाला, लॉज की जांची जाएगी बुकिंग का ब्योरा व्यय प्रेक्षक ने उड़नदस्ता दल को 21 की जगह 36 करने का निर्देश रिकार्ड का प्रकाशन संबंधित व्यय का विवरणी तैयार करने को कहा फोटो संख्या- 41, कैप्सन- रविवार को व्यय लेखा अनुश्रवण समिति की बैठक करते प्रेक्षक। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के चारो विधानसभा के चुनावी मैदान में उतरे राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की ओर से आयोजित किए जा रहे नुक्कड़, रैली सहित स्टार प्रचारक और नेताओं व उनके प्रचारक के सभाओं की प्रशासनिक स्तर पर वीडियोग्राफी की जाएगी। अब तक 80 से अधिक सीडी को वीवीटी दल द्वारा देखा जा चुका है। साथ ही उसके खर्चे को एसओआर में लेखा दल की ओर से अंकित किया गया है। दरअसल, विधानसभा चुनाव में प्रशासनिक व्यवस्था को औ...