मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 31 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में सप्ताहभर से कम समय बचा है। शहर से गांव तक चुनावी जंग परवान पर हैं। हर दल और प्रत्याशी विरोधी को शिकस्त देने की गोटी सेट करने में लगा है। सियासी वार-पलटवार के बीच मुजफ्फरपुर की चुनावी रण को लेकर कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज रणनीति बनाने में जुटे हैं। पार्टी के कई बड़े चेहरे लगातार यहां कैंप कर रहे हैं। वे जिला से लेकर पंचायत तक के नेताओं के साथ मंथन कर रहे हैं। लगातार तीन दिनों तक चुनावी तैयारी में लगे रहे पार्टी के बिहार प्रभारी सुशील पासी गुरुवार को ही लौटे हैं। वहीं, पार्टी के पर्यवेक्षक दिनेश गुर्जर, प्रवीण पाठक, महिला पर्यवेक्षक सुधा प्रसाद व अन्य बड़े नेता नामांकन प्रक्रिया के पहले से ही जिले में कैंप कर रहे हैं। मुजफ्फरपुर और सकरा सीट पर का...