छपरा, अक्टूबर 29 -- खराब मौसम के कारण केन्द्रीय रक्षामंत्री का उमधा में कार्यक्रम हुआ रद्द छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चक्रवात मोंथा का असर बुधवार की सुबह से ही छपरा और आसपास के इलाकों में दिखा। बिहार में मौसम विभाग ने भी इसको लेकर अलर्ट किया है। सारण में आसमान में घने बादल छाए रहे, हल्की बूंदाबांदी और ठंडी हवाओं ने तापमान को नीचे गिरा दिया। बिन मौसम बरसात की यह करवट लोगों की दिनचर्या के साथ-साथ चुनावी हलचल पर भी असर डाल रही है। खराब मौसम के कारण ही बुधवार को केन्द्रीय रक्षामंत्री का उमधा में चुनावी कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। किसानों के लिए मौसम को लाभकारी माना गया पर सियासी मैदान में जंग के लिए चिंताजनक है। विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख 6 नवंबर तय है, लेकिन अब प्रकृति के बदलते मिजाज ने सियासी रणभूमि को भी नया रंग दे दिया है। लोक आस्था ...