पटना, जुलाई 11 -- इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक 12 जुलाई को होगी। समिति के मुखिया और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के सरकारी आवास एक पोलो रोड में यह बैठक होगी। गठबंधन की समन्वय समिति के साथ ही सभी उपसमितियों की भी बैठक होगी। बैठक में घटक दलों के सभी नेता मौजूद रहेंगे। पार्टी नेताओं के अनुसार 12 जुलाई को होने वाली बैठक में पहले सभी घटक दलों के प्रमुख नेता आपस में मंथन करेंगे। कोर कमेटी की बैठक के बाद गठबंधन की सभी उपसमितियों के नेताओं की बैठक होगी। उस दिन की बैठक में चुनावी घोषणा पत्र उपसमिति की ओर से तैयार प्रस्ताव पर चर्चा होगी। साथ ही साझा चुनाव प्रचार से लेकर चुनाव में क्या-क्या महत्वपूर्ण कदम उठाए जा सकते हैं, इस पर चर्चा होगी। बिहार में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण को लेकर आगे क्या रणनीति अपनाई जा सकती है, इस पर भी चर्चा होगी...