प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 15 -- कुंडा, संवाददाता। चुनावी रंजिश के चलते एक महिला पर छेड़खानी किए जाने की फर्जी शिकायत कर फंसाने का आरोप लगाते हुए सीओ को नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। मानिकपुर थाना क्षेत्र के जाखामई गांव निवासी एक व्यक्ति ने सीओ से मिलकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 2021 में वह प्रधान का चुनाव लड़ा था। जिसको लेकर गांव का एक युवक उससे रंजिश रखता है। चुनावी रंजिश को लेकर कुछ लोग उस पर छेड़खानी का फर्जी आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत करते हैं। जिससे पुलिस रोज उसे थाने बुलाती है, लेकिन आरोप लगाने वाले पुलिस के सामने नहीं जाते। आरोप है कि तारीख बदल कर तहरीर देकर फर्जी परेशान किया जा रहा है। पीड़ित ने सीओ से मांग की कि पूरे मामले की जांच कर उसे न्याय दिलाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...