मोतिहारी, जुलाई 2 -- मेहसी, निज संवाददाता। चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घटना थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नम्बर 13 कसबा मेहसी में सोमवार की रात्रि लगभग 10 बजे घटी है। घायलों में मो इम्तेयाज़ 30,मो कौसर 25 ,मो आशिक़ 35,सुमित कुमार, बालेश्वर प्रसाद,रविशंकर प्रसाद सहित आधा दर्जन से अधिक लोग शामिल है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के चुनाव में दूसरी बार मो शमशाद सिद्दीकी कसबा मेहसी वार्ड 13 से चुनाव जीते। प्रमाण पत्र लेकर सोमवार की संध्या अपने घर कसबा मेहसी पहुंचे और अपने समर्थक से मिलने गांव में गए थे । दरवाजा पर कुछ समर्थक थे जिसे परिवार के लोग कोल्डड्रिंक्स पिला रहे थे। इसी बीच चुनाव में हारे रविशंकर साव सहित अन्य लोग जीते हुए प्रत्याशी के घर पर आकर गली गलौज कर...