सीवान, जुलाई 31 -- दरौंदा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के जलालपुर पैक्स चुनाव के बाद चुनावी रंजिश को लेकर हुई फायरिंग करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में जलालपुर निवासी कामेश्वर सिंह के बयान पर छह लोगों को नामजद एवं अज्ञात चार- पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि 26 जुलाई की रात में कामेश्वर सिंह अपने घर पर पुत्रों के साथ बैठा हुआ था। उसी दौरान गांव के ही चार पांच मोटरसाइकिल पर सवार जितेन्द्र सिंह, सौरभ कुमार, बिमलेश कुमार, युवराज सिंह, रोहित कुमार, भृगृनाथ सिंह सहित अन्य लोग पहुंचे। मोटरसाइकिल रोकते ही गाली - गलौज करने लगे। मैं और मेरे पुत्र ने गाली गलौज करने से मना किया तो कट्टा व पिस्टल लहराते हुए फायरिंग करने लगे। ऐसे में किसी तरह जान बचाकर इधर उधर घर में भागे। मेरे दरवाजा पर बम पट...