फतेहपुर, नवम्बर 10 -- फतेहपुर,संवाददाता। कल्यानपुर थाना के चौडगरा कस्बे चौराहे पर शनिवार देर रात पंचायत चुनाव की रंजिश में दो रसूखदार गुटों के बीच जमकर बवाल हुआ। दोनों ओर से लाठी डंडे, पथराव होता रहा। करीब दो घंटे तक चले बवाल में कई लोग घायल हो गए। पुलिस तमाशबीन बनी रही। कई के सिर फट जाने के बाद बवाली मौके से भाग गए। जिसके बाद पुलिस ने डंडा पटक कार्रवाई का दंभ भरा। देर रात चौकी प्रभारी की तहरीर पर दोनों ओर से जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहित 23 नामजद लोगों के खिलाफ लिखा गया है। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। चौडगरा कस्बे में देर रात करीब 11 बजे ग्राम पंचायत हरदौलपुर के प्रधान पति सतेंद्र सिंह उर्फ शीलू और उसी गांव के पूर्व प्रधान के...