काशीपुर, अक्टूबर 9 -- काशीपुर। ग्राम पंचायत चुनावी रंजिश के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस ने एक महिला समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम रामजीवनपुर निवासी अब्दुल करीम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका परिवार पड़ोसी रामऔतार से चुनावी रंजिश रखता है। 27 सितंबर की रात करीब नौ बजे उनका बेटा मोहम्मद नासिर गांव की दुकान पर सामान लेने गया था। इसी दौरान भृगुनाथ पुत्र रामऔतार ने चुनाव को लेकर उससे गाली गलौज की। विरोध करने पर भृगुनाथ, संजय उर्फ संजू, हेमंत, रामऔतार और मालती पत्नी रामऔतार ने लोहे की रॉड व डंडों से हमला कर दिया। घायल नासिर का इलाज हल्द्वानी में चल रहा है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्...