भदोही, दिसम्बर 17 -- भदोही, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के रयां गांव में चुनावी रंजिश को लेकर युवक को मनबढ़ों ने पीट दिया। मामले में तहरीर मिलने पर पुलिस चार आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव निवासी शिवजीत सिंह ने तहरीर में कहा कि 15 दिसंबर की रात में वह बाइक से परिवार के सदस्य को ट्रेन पकड़ाने के लिए भदोही रेलवे स्टेशन निकले थे। चुनावी रंजिश को लेकर गांव के ही यादव बस्ती पहुंचने पर आरोपितों बबलू सिंह, गौरव सिंह, अभिषेक सिंह और दर्शन सिंह ने रोक कर गालियां देना शुरू कर दिया। लाठी, डंडा से पीटने लगे, जिस पर भतीजे ओम सिंह ने बीच बचााव किया तो उसे भी पीट दिया गया। शहर कोतवाल सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 115 (2), 352 और 351(3) के तहत रपट दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...