रुद्रपुर, नवम्बर 8 -- रुद्रपुर, संवाददाता। चुनावी रंजिश के चलते ग्राम लम्बाखेड़ा जाफरपुर में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 10 नामजद समेत 15 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम निवासी ध्यान सिंह पुत्र फूल सिंह ने बताया कि उसका भाई विक्रम सिंह पूर्व प्रधान रह चुका है और वर्ष 2025 के ग्राम प्रधान चुनाव में प्रत्याशी था। विपक्षी उम्मीदवार दिलशाद और उसके परिजन मोनिस, मुराद अली, मुबारक अली आदि उनसे रंजिश रखने लगे। ध्यान के अनुसार, 21 सितंबर की सुबह वह जाफरपुर मोड़ स्थित बालाजी रेस्टोरेंट के पास था, तभी मोनिस और साजिम कार से पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद आबिद हुसैन भी मौके पर पहुंचा और मारपीट व जान से मारने की धमकी दी। कुछ देर बाद मोनिस ने फोन कर अन्य साथियों को बुला लिया। स्क...