मोतिहारी, नवम्बर 21 -- तुरकौलिया। थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में विधानसभा चुनाव में रंजिश को लेकर मारपीट की गयी। जिसमें दो भाई समेत अन्य जख्मी हो गए हैं। सभी जख्मी लोगों को इलाज के लिए मोतिहारी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जहां उनका इलाज चल रहा है। जख्मी वैभव कुमार ने थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करायी है। जिसमें मनी कुमार, प्रेमी भगत, सनोज कुमार, राहुल कुमार, जितेंद्र कुमार, विकास कुमार, सुभाष कुमार, बच्चु भगत और पप्पू कुमार को आरोपित किया गया है। एफआईआर में जख्मी वैभव ने बताया है कि उक्त सभी आरोपी हरवे हथियार से लैस होकर चार पहिया वाहन और बाइक से आये। आते ही गाली गलौज करने लगे। कहने लगे कि हमारे पार्टी को वोट देने के लिए कहे थे। लेकिन तुम दूसरे पार्टी का चुनाव प्रचार कर रहा है। उसको दरवाजे से खींचकर बाहर लाया गया। वही फट्टे से...