अररिया, नवम्बर 15 -- चुनावी रंजिश में मारपीट, सरफराज आलम समेत एक दर्जन पर प्राथमिकी दर्ज पलासी (ए.सं)। प्रखंड क्षेत्र के फरसाडांगी गांव निवासी अब्दुल वाहिद ने चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट करते हुए छिनतई की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में एक दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। घटना बीते 09 नवंबर की संध्या करीब पांच बजे की बतायी गयी है। दर्ज मामले में सूचक ने उल्लेख किया है कि घटना तिथि को वे गांव के रिजवान व शमीम के साथ मियांपुर की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में एक पार्टी का उम्मीदवार की गाड़ी मियांपुर पीपल गाछ के पास रुका। वे लोग भी वहीं खड़े थे। इस क्रम में पार्टी के उम्मीदवार ने वोट मांगा तो उनलोगों ने कहा कि रोड नहीं तो वोट नही। इतना सुनते ही नामजद लोगों ने उनके साथ मारपीट करते हुए छिनतई की घटना को अंजाम ...