आरा, नवम्बर 12 -- -हत्या के बाद दुल्लमचक गांव में पसरा सन्नाटा, तनाव को देख गश्त लगा रही पुलिस -चुनाव के दिन से चल रहा विवाद, झड़प और पुलिस पर रोड़ेबाजी के बाद चलीं गोलियां आरा/सहार। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के चौरी थाना क्षेत्र के दुल्लमचक गांव में चुनावी रंजिश के बीच महिला की हत्या के बाद पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गांव में छह जगहों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट को तैनात कर दिया गया है। इसके लिए छह पोस्ट बनाये गये हैं, जहां तीन शिफ्ट में पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, गांव में शांति बहाल रखने को डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस लगातार गश्त लगा रही है। हालांकि घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। हत्या के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव भी गहरा गया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर...