बहराइच, जुलाई 7 -- संवाददाता। रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरपतहा के खैरटिया अमीनपुर गांव में सोमवार को चुनावी रंजिश में वर्तमान प्रधान अब्दुल गफ्फार व पूर्व प्रधान जवाहिर खां आपस में भिड़ गए। भिड़ंत में दोनों पक्षों की ओर से जमकर ईट पत्थर चले। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर 20 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ पांच लोगों को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राम गांव के सीयूजी नंबर पर काल किया गया लेकिन फोन नही उठा। महसी सीओ डीके श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व व वर्तमान प्रधान में आज मार-पीट हुई थी सूचना पर पुलिस गई थी। दोनों पक्षों पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है। पांच छह लोग मौके पर मिले थे। गिरफ़्तारी कर 151 किया गया है। गांव में पुलिस लगा दी गई है।...