मेरठ, सितम्बर 28 -- परतापुर थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश में काजमाबाद गूंज गांव में नितेश ने राजपाल पर फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि गोली दीवार में जा धंसी। घटना के बाद राजपाल ने परतापुर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने काशी टोल प्लाजा से आरोपी नितेश को दबोच लिया गया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर के पास से देशी पिस्टल व वारदात में इस्तेमाल कार भी बरामद कर ली। मामले में चुनावी रंजिश से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...