बरेली, अक्टूबर 25 -- क्योलड़िया। चुनावी रंजिश में प्रधान के देवर और पूर्व प्रधान समर्थकों समेत आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें पूर्व प्रधान और प्रधान का देवर घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर प्रधान के देवर और पूर्व प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। क्योलड़िया थाना क्षेत्र के गांव बिहारीपुर अब्दुल रहमान की प्रधान गायत्री देवी का प्रधानी का सारा कामकाज उनका देवर दीनानाथ देखता है। दीनानाथ और पूर्व प्रधान अजय गंगवार के बीच चुनावी रंजिश चल रही है। पूर्व प्रधान के मुताबिक गुरुवार रात दीनानाथ अपने साथी वेदप्रकाश, आकाश, नरेश चंद्र और अनिल के साथ बंका, डंडे और तमंचा लेकर उनके घर में घुस आया और बंके से हमला कर उन...