अल्मोड़ा, अगस्त 18 -- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में चुनावी रंजिश में नवनिर्वाचित प्रधान के साथ पूर्व प्रधान ने मारपीट कर दी। आरोप है कि पूर्व प्रधान ने निवनिर्वाचित प्रधान के कपड़े फाड़ दिए। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। बोहरा गांव के प्रधान रतन सिंह ने चौखुटिया थाने में तहरीर दी है। कहना है कि वह गांव के नजदीक जोगदेश्वर महादेव मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम गया था। वहां काफी अधिक भीड़ थी। अन्य गांवों के जनप्रतिनिधि भी वहां पहुंचे हुए थे। इस दौरान गांव के ही पूर्व प्रधान ने चुनावी रंजिश में उनके साथ विवाद किया। पूर्व प्रधान ने उन पर पीछे से हमला कर दिया। इस दौरान उनके कपड़े फाड़ दिए गए। उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। लोगों की भीड़ के बीच उन्हें अपमानित क...