काशीपुर, अक्टूबर 4 -- काशीपुर संवाददाता। चुनावी रंजिश दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। घर में घुसकर मारपीट की। घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 11 नामजद समेत दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है रामजीवनपुर निवासी भृगुनाथ पुत्र रामवतार ने पुलिस को तहरीर दी। कहा कि बीते 27 सितंबर की रात करीब 9 बजे अब्दुल करीम के परिवार के लोग और उसके दो अन्य साथी घर में घुस आए और लोहे के डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में भृगुनाथ के सिर और हाथ की अंगुलियां चोटिल हो गईं। उसके भाई संजय के सिर और हाथ में चोटें आईं, जबकि बेटे हेमंत, मां मालती और भतीजे नितिन भी चोटिल हुए। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि हमलावर चुनाव के समय से ही उनसे रंजिश रखते हैं और मदरसे को लेकर हुए विवाद की खुन्नस निकालने के लिए उन्होंने सोची-समझी रणनी...